फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) शनिवार को रेलवे क्रासिंग पर अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली| पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसका कोई पता मिला| शिनाख्त न होनें पर पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
शमसाबाद-शुकरुल्लाहपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर थाना नवाबगंज क्षेत्र के निकट गाँव उस्मानपुर गांव के सामने रेलवे लाइन किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव पड़े होने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पड़े होने की सूचना पर रेलवे पुलिस फोर्स, थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह रेलवे कर्मचारी कीमैन मुनेश कुमार रेलवे ट्रैक को चेक करने गए हुए थे जहां उन्होंने रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव पड़ा देखा। कीमैन ने जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। युवक का शव पड़े होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई| सूचना पर आरपीएफ दारोगा अंकुश सिहाग,और थाना नवाबगंज पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की| हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। एसआई नरेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेलवे ट्रेक पर पड़ी मिली युवक की लाश
RELATED ARTICLES