फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें विकास कार्यों की समीक्षा की| उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई भी समझौता ना करनें के निर्देश दिये|
सीडीओ एम अरुन्मोली नें बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रमों के 37 निर्धारित बिंदुओं में माह सितंबर में जनपद फर्रुखाबाद को प्रदेश मे 11 वी रैंक प्राप्त हुई है। 11 वीं रैंक प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई दी और भविष्य मे बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए। निर्माण एजंसियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अभियान चलाकर लक्ष्य के सापेक्ष पशुओं का टीकाकरण/ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिए। सभी नोडल अधिकारी को आवंटित गोशाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए|
जनपद को प्रदेश में मिली 11 वीं रैंक
RELATED ARTICLES