Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजबरन खेत जोतनें में सगे भाईयों सहित आठ फंसे

जबरन खेत जोतनें में सगे भाईयों सहित आठ फंसे

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) गिरवी रखा गया खेत जबरन जोतनें के मामले में सगे भाईयों सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी सतीश चंद्र जाटव पुत्र रामेश्वर जाटव नें अमर सिंह पाल के पुत्र अनुराग, मजेश व अवनीश पाल, शिवम पुत्र राधेश्याम, लालाराम के पुत्र राजकुमार पाल, मुकेश पाल व गुड्डू पाल, के साथ ही अमर सिंह के खिलाफ एफआई आर पंजीकृत की है| जिसमे कहा कि आरोपी अमर पाल नें उनसे एक लाख 30 हजार रूपये उधार लिये थे उसके बदले में उसकी 5 बीघा भूमि सतीश नें अपने पास रख ली| वर्तमान में अमर पाल हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध है| बीते 13 सितंबर को आरोपी उसके खेत में ट्रेक्टर लेकर पंहुचे गये और जबरन ट्रेक्टर खेत में चला दिया| जब इसका विरोध किया तो आरोपी हमलावर हो गये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments