सपा ने नगर निकाय की टिकट तय करनें को बनायी कमेटी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा  हाईकमान निकाय चुनाव 2022 को लेकर सक्रिय हो गया है। भले ही अभी पार्टी की सभी इकाईयां भंग चल रही हों। हाईकमान ने निकाय चुनाव में टिकट पाने के दावेदारों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत अब चयन कमेटी ही नगर निकाय प्रत्याशी की टिकट का चयन करेंगी|
दावेदारों को बनाना होगा बायोडाटा
दावेदारों को दस बिंदुओं के आवेदन पत्र पर अपना बायोडाटा देना होगा। इसमें यह भी बताना होगा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के कितने आंदोलनों में भाग लिया है। कब से समाजवादी पार्टी में हैं। दावेदारों के नाम पर विचार करने के लिए कमेटी बना दी गयी हैं। कमेटी को सहमति बनाकर महापौर पद के लिए एक ही नाम भेजना होगा। सहमति नहीं बनने पर अन्य नाम भी भेजे जा सकेंगे। लेकिन, यह सब गोपनीय रहेगा।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया पत्र
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी निवर्तमान जिलाध्यक्ष और महानगर के नाम से संबोधित पत्र भेजे हैं। हाईकमान की ये सक्रियता तब है जब पार्टी की सभी इकाईयां भंग होने के बाद अभी तक नियुक्तियां नहीं की गई हैं। ऐसे में यह पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।
पत्र में पटेल ने क्या दिए निर्देश
पत्र में पटेल ने कहा है कि निकाय चुनाव का आरक्षण फाइनल होने के बाद ही प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। महापौर और पार्षदों के टिकटों के नामों की सूची जिला चयन समिति अनुमोदन के लिए प्रदेश कार्यालय को भेजेगी। नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्षों और वार्ड सदस्यों के टिकट जिला चयन समिति को अंंतिम रूप देना होगा।