फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) गुरुवार को अहले सुबह चालक को झपकी आनें से छिबरामऊ रोड पर कार अचानक पलट गयी| जिससे उसमे सबार 9 घायल हो गये | उन्हें उपचार के लिये सीएचसी भेजा गया|
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ निवासी उमेश चंद दीक्षित अपने परिजनों के साथ हरिद्वार से घर वापस आ रहे थे। थाना जहानगंज के छिबरामऊ रोड पर ग्राम बहोरिकपुर के पास चालक को अचानक झपकी आ गई इससे कार खड्ड में जाकर पलट गयी, कार में सवार उमेश चंद दीक्षित, किरण देवी, शिल्पी, कोमल, प्रहलाद कुमार, रितिक कुमार, कृष्णा, राम दीक्षित और चालक अजय घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना जहानगंज की पुलिस मौके पर पहुंची| थानाध्यक्ष बलराज भाटी नें पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से कार के अंदर फंसे घायलों को निकाला इलाज के लिए सीएचसी कमालगंज भेज।
चालक को झपकी आनें से कार पलटी, 9 घायल
RELATED ARTICLES