Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशौच गयी दलित किशोरी से छेड़छाड़ में दो फंसे

शौच गयी दलित किशोरी से छेड़छाड़ में दो फंसे

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते दो दिन पूर्व शौच गयी दलित युवती के साथ मनचलों नें छेड़छाड़ कर दी| पुलिस नें तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत की गयी है| पुलिस मामले की तफ्तीश कर गयी|
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि बीते 8 नवंबर को वह रात्रि लगभग 9 बजे घर से शौच करनें के लिये उमाशंकर के खेत में गयी थी| उसी दौरान गाँव के पवन पुत्र सियाराम वर्मा व मोनू पुत्र शमरपाल वर्मा ने उसे खेत में छेड़छाड़ की| आरोपियों नें कपड़े भी फाड़ दिये| जब युवती नें चीख पुकार मचायी तो उसकी माँ मौके पर आ गयी| जिसके बाद आरोपी गाली-गलौज व मारपीट कर भाग गये| जाँच पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र नाथ राय को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments