कार सबारों का पुलिस से धक्का-मुक्की का प्रयास

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सड़क पर कार व बाइक रोंककर बातचीत करनें से जाम लगनें लगा| जब पुलिस कर्मी उन्हें सड़क से हटने की कहनें गया तो कार व बाइक सबार हमलावर हो गये| जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल आ गया| जिसके बाद कार सबार खिसक गये|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौकी के निकट सड़क पर एक कार सबार और बाइक सबार खड़े होकर बातचीत करनें लगे| देखते ही देखते वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी| जिसकी सूचना पर आईटीआई चौकी का सिपाही मौके पर आया और कार सबार व बाइक सबार से वाहन किनारे करनें को कहा| इतना सुनते ही कार सबार उतर आये और सिपाही के साथ गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की कर दी| जिसकी सूचना सिपाही नें कोतवाली में दी| कुछ देर बाद शहर कोतवाल विनोद शुक्ला, कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय, अपराध निरीक्षक एके सिंह आदि मौके पर आ गये| उन्हें देखकर कार सबार रफूचक्कर हो गये| प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि धक्का-मुक्की नही की गयी| कहा-सुनी हुई थी| जाँच की जा रही है|