दीपों की रोशनी से जगमगायी गंगा की धारा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा की धारा सैकड़ों दीपों की रोशनी से जगमगा उठी| रंग बिरंगी आतिशबाजी के बीच मां गंगा की महा आरती का आयोजन हुआ| श्रद्धालुओं ने दीपदान कर मां गंगा से मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद मांगा|
सोमवार को पांचाल घाट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम के सामने स्थित गंगा तट पर मां गंगा की महा आरती का आयोजन किया गया| श्री कैलाश सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप नारायण शुक्ल ने अन्य आचार्य गणों के साथ धूप, दीप, कपूर व गूगल से माँ गंगा की आरती उतारी| मां गंगा की आरती में शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल पुष्टाहार मंत्री प्रकाश शुक्ला, सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील द्विवेदी व पत्नी अनीता द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे| मां आरती के दौरान जगमगाते दीपों से दिवाली की रंगोली सजाई गई किसानों के सर्पों का पूजन कर मां गंगा की धारा में प्रवाहित किए गए महा आरती के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा की धारा में 11000 दीपों का दान किया| दीपदान से गंगा की धारा में दीपक आसमान में चमकते तारों से प्रतीत होते दिखे| विधायक अनीता द्विवेदी ने भी भगवान शिव, राधा कृष्ण के भजन सुनाकर लोगों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया| संजीव वाजपेयी सहित श्रद्धालुओं ने भी भजन गाये| सदर विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी सहित अन्य महिलाओं ने गंगा घाट पर रंगोली बनाई। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान डॉ० प्रभात अवस्थी, प्रबल त्रिपाठी, जवाहर मिश्रा, रवि मिश्रा, धर्मेंद्र राठौर व मुकेश राठौर रहे |