Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचूल्हे से उठी चिंगारी से लाखों का सामान स्वाहा

चूल्हे से उठी चिंगारी से लाखों का सामान स्वाहा

फर्रुखाबाद: चूल्हे की चिंगारी से चार घरों का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची फायर विग्रेड के दलकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी ओमपाल पुत्र खुर्रम, जगपाल व बीरपाल के घरों में आग लग गयी। आग लगने से तीनों भाईयों के घर धू-धू कर जलने लगे।

आसपास के ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो वह मदद के लिए दौडे़। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की उठ रही लपटे विकराल रूप धारण कर लिया जिससे गाँव में चीख-पुकार मच गयी| ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग को बुझाने में लग गयी।

जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक ओमपाल के कच्चे मकान की छत भी भराभराकर गिर गयी। इस दौरान आग की लपटे पडोस के राजवीर पुत्र बालकराम की छत पर पड़ी झोपड़ी तक जा पहुंची जहां उसका भी सारा सामान जलकर राख हो गया।

ग्रामीण जगपाल ने बताया कि उसके बाबा की 16 मई को तेरहवी थी जिसमे घी, तेल आटा आदि जलकर राख हो गया। उसने बताया कि घर के अन्दर 19200 रूपये नकदी भी रखी थी वह भी जलकर राख हो गयी। इसके साथ ही घर के कपड़े, घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

वही हम तीनों भाईयों का लगभग ७० कुंटल गेहूं व भूसा जलकर राख हो गया। ओमपाल ने बताया कि उसकी पत्नी घर में खाना बनाकर चकिया में आटा पीस रही थी जहां चूल्हे के पास भूसा का ढेर रखा था चूल्हे की चिंगारी उस भूसे के ढेर पर जा गिरी जिस कारण उसमें आग लग गयी। आग की सूचना पर एसआई छत्रसाल शिवहरे मौके पर पहुंचे। वही तहसील प्रशासन से क्षेत्रीय लेखपाल ने क्षति का आंकलन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments