दुकान की गोदाम में भरा रेलवे रोड़ की नाली का पानी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रेलवे रोड़ पर इस समय राहगीरों के लिये मुसीबत का शबब बनी हुई है| रक तो सड़क पर नाली खुदाई की मिट्टी पड़ी है| दूसरी तरफ नाली का पानी लोगों की धड़कने बढ़ा रहीं है| लेकिन पालिका अपनी ही कछुआ चाल से निर्माण करा रही है| सोमवार को नाली के बाद भरा पानी एक व्यापारी की दुकान के तलघर में भर गया| जिससे उसका काफी नुकसान हुआ| लेकिन कोई कुछ बोलनें वाला नजर नही आ रहा है| जिम्मेदार बगलें झांक रहें है|
बीते दिनों रेलवे रोड़ का नाला निर्माण का जिंद फिर एक बार बोतल से बाहर आ गया है| जिससे एक बार फिर से जेसीबी नाला खुदाई में लग गयी है| खुदाई के दौरान नाली के पानी निकासी का कोई इंतजाम ना होनें से वह उसी नाले में भरा है| सोमवार को वाला खुदाई के दौरान रेलवे रोड़ स्थित पर मठिया देवी व महादेवी वर्मा की मूर्ति के बीच स्थित सीताराम बाल किशन अग्रवाल के नाम से अंशु अग्रवाल की गद्दे आदि की दुकान है| दुकान के नीचे तलघर बना है| जिसमे नाला खुदाई के दौरान पानी भर गया| जिससे दुकानदार काफी नुकसान हुआ| ईओ रविन्द्र कुमार नें बताया कि मामले की जानकारी नही है| जानकारी की जायेगी|