फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को शहर के रोडबेज बस अड्डे पर श्रमिक समाज कल्याण संघ ने प्रदर्शन कर कर विभिन्य मांगों को रखा| संघ नें मांग रखी की रोड़बेज को निगम से हटाकर सरकारी किया जाये|
संघ के मीडिया प्रभारी नीरज चौधरी नें कहा कि जब समान कार्य कराया जा रहा है तो वेतन भी समान होना चाहिए| ठेका व संविदा चालक परिचालक व कर्मचारी वर्षों से काम कर रहे हैं लेकिन उनको मानदेय पर्याप्त नही मिल रहा है| अब रोडवेज में 75 प्रतिशत बसें अनुबधित और 25 बसें रोडवेज की चलेंगी। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार रोडवेज को अब प्राइवेट करने के प्रयास में हैं | ऐसा हुआ तो विरोध किया जायेगा |किसी भी कीमत पर यह फैसला मान्य नही होगा| इसके लिये यदि आन्दोलन करना पड़ेगा तो पीछे नही हटा जायेगा| बेहतर कार्य करनें वाले चालक परिचालकों को सम्मानित किया गया| क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र प्रकाश सक्सेना की अध्यक्षता में प्रदर्शन हुआ| क्षेत्रीय मंत्री लज्जाराम बाबू, शाखा मंत्री सुजीत सहायक, शाखा अध्यक्ष रजनीश दुबे, मनोज अवस्थी, राजीव रावत आदि रहे।