Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमहिला ने दुष्कर्मी पति की नहीं होने दी कोर्ट मैरिज

महिला ने दुष्कर्मी पति की नहीं होने दी कोर्ट मैरिज

फर्रुखाबाद: दुष्कर्म करने वाला युवक रिंकू प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करने कचहरी गया| पत्नी ने प्रेमिका सहित पति को पकड़ कर उसकी शादी नहीं होने दी|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम तकीपुर निवासी मनचला युवक रिंकू आज गाँव की ही युवती किशोरी के साथ कोर्ट मैरिज करने कचहरी गया| इस बात की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी नीलम अपनी माँ मुन्नी, पिता प्रमोद आदि परिजनों के साथ कचहरी जा धमके| जिन्होंने ढूंढकर रिंकू व किशोरी को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस कार्यालय ले गए| वहां भीडभाड़ का लाभ उठाकर प्रेमी युगल चकमा देकर भाग गए|

मुन्नी देवी ने शिकायती पत्र देकर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि रिंकू ने ५ वर्ष पूर्व बेटी नीलम से शादी की थी| जिससे दो पुत्री हैं पत्नी के होते हुए रिंकू किशोरी से कोर्ट मैरिज करने जा रहा है| एसपी को विवाह की कैसेट भी दिखाई गई| कोर्ट मैरिज टल जाने पर किशोरी भी अपनी माँ के साथ एसपी से मिली उसने अवगत कराया कि रिंकू अपने साथी प्रमोद, कुलदीप व राजीव के साथ ९ मई की रात २ बजे घर में घुसा और घर से जबरन उठा ले गया| तमंचे की नोक पर उसने दुष्कर्म किया| शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि यह समझौता कराया कि मै रिंकू से कोर्ट मैरिज कर लूं|

एसपी ने किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज करने तथा मुन्नी के मामले की जांच सीओ मोहम्दाबाद को सौंप दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments