Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहादसों में कई घायल, युवक मौत के आगोश में

हादसों में कई घायल, युवक मौत के आगोश में

फर्रुखाबाद: अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में अनेकों लोग घायल हो गए| युवक दिलीप सिंह मौत के आगोश में पहुँच गया|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम टिमरुआ निवासी उदयपाल का २५ वर्षीय पुत्र दिलीप सिंह घर से कहकर गया कि वह बेबर क्षेत्र में रहने वाली बुआ के घर जा रहा है| दिलीप सुबह करीब १० बजे मुरहास तिराहे के निकट सड़क पर पडा था| उसे प्रधान के पुत्र ने प्राईवेट डाक्टर के यहाँ पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी| चाचा धर्मपाल ने उसे दोपहर बाद लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

सर में गहरी चोट लगे होने से युवक की हालत गंभीर बनी है| धर्मपाल ने आशंका व्यक्त की कि हो सकता है कि दिलीप डग्गामार वाहन के पीछे लटका हो और गिर जाने से सड़क पर पड़ा रहा|

दुर्घटना में कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम, नगला बाग राठौरा निवासी रतीराम का २० वर्षीय पुत्र रजनीश तथा सुखवासी लाल का २५ वर्शेया पुत्र मूंगालाल घायल हो गए| घायलों को गाँव के नरेन्द्र सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

दुर्घटना में नवावगंज निवासी सलमान सिंह का १९ वर्षीय पुत्र नगपाल घायल हो गया ओसे भाई सर्वेश ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

हादसे में कोतवाली मोहमदावाद के ग्राम मतापुर निवासी दयाराम के २४ वर्षीय पुत्र प्रवेश घायल हो गया| घायल को उसके बाप ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments