Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedराहुल ने भट्टा में खूंटा गाड़ा, धरने पर बैठे

राहुल ने भट्टा में खूंटा गाड़ा, धरने पर बैठे

ग्रेटर नोएडा। किसानों का दर्द जानने आज भट्टा परसौल गांव पहुंचे कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी किसानों के दर्द सुनकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह भी है। किसानों से बात कर राहुल गांधी किसानों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं। धरने पर बैठे राहुल गांधी ने मांग की है कि किसानों को जमीन के बदले सही मुआवजा मिले। मुआवजा बाजार दर पर मिले।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की तीन मांगें हैं। पहला मामले के न्यायिक जांच के आदेश हो। दूसरा जांच पूरी होने तक किसी भी किसान के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो और तीसरा बिना किसी किसान की मर्जी के उनकी जमीन न ली जाए। जब तक ये मांगें नहीं मानी जातीं तब तक राहुल धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान 12 किलोमीटर की दूरी राहुल ने पैदल ही पूरा किया।

इससे पहले आज राहुल गांधी तड़के साढ़े 4 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचे। जबकि प्रशासन ने गांव में किसी के भी जाने पर रोक लगा दी थी। लेकिन राहुल बाइक से भट्टा परसौल गांव पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने प्रशासन को चकमा देने के लिए काफिले को 2 किलोमीटर पीछे छोड़ दिया और भट्टा परसौल गांव पहुंचे। सबसे पहले वो वीरवती नाम की एक महिला के घर पहुंचे जिसका बेटा गायब है। राहुल ने गांव के बच्चों और महिलाओं से बात की। उन्होंने किसानों से कहा कि वो हौसला रखें, मैं आगे की लड़ाई लड़ूंगा।

राहुल गांव में राजपाल के घर भी गए जिनकी पुलिस फायरिंग में मौत हो गई। इसके बाद वहां इलाके के एसडीएम पहुंचे और राहुल से गुजारिश की कि यहां धारा 144 लगी है, इसलिए वो चले जाएं। राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में वो प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments