फर्रुखाबाद में चार फीट टूटी पटरी से गुजर गया पैसेंजर का इंजन, एक बोगी पटरी से उतरी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को अचानक वह हुआ जिसका किसी को भी अंदाजा नही था| फर्रुखाबाद से कानपुर के लिये जा रही पैसेंजर ट्रेन चार फीट टूटी पटरी के ऊपर से गुजरी| लेकिन चालक नें समय रहते ब्रेक लगा दी| जिससे बड़ा हादसा टल गया| लेकिन एक बोगी पटरी से उतर गयी| पटरी टूटी होनें की जानकारी जब उसमे बैठी सबारियों को हुई तो हड़कंप मच गया| मौके पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी पंहुचे|
दरअसल फर्रुखाबाद-कानपुर एक्सप्रेस ट्रेन कमालगंज रेलवे स्टेशन से 10:20 बजे कानपुर के लिये निकली| सभी यात्री अपने-अपने में मशगुल थे| जब ट्रेन खुदागंज के करीब ग्राम कतरौली पट्टी से गुजरी तो चालक को पटरी टूटी होनें का अहसास हुआ| चालक सरदार जसबेन्द्र सिंह को पटरी टूटी होनें का अहसास हुआ| तब तक ट्रेन का इंजन और उसके पीछे लगी दिव्यांग बोगी उसी टूटी पटरी से गुजर चुकी थी| हालांकि समय रहते चालक नें ब्रेक लगा दी| जिससे ट्रेन सकुशल रुक गयी और बड़ा हादसा टल गया| सूचना मिलने पर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीएम सदर संजय सिंह , सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, खुदागंज चौकी इंचार्ज व थाना पुलिस मौके पर आ गयी| सवारियों में भी हड़कंप मच गया | सभी सबारियां ट्रेन से नीचें आ गयीं| चालक जसबेन्द्र सिंह नें बताया कि यहाँ पहले से ही रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था| जिससे ट्रेन 30 की रफ्तार पर ही निकाली जा रही है| लेकिन जब पटरी ही गायब दिखी तो ट्रेन को रोक दिया गया|
पहले से पटरी पर चल रहा था कार्य
जिस जगह पर ट्रेन की पटरी टूटी पड़ी थी| उस जगह पर पहले से ही रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था| लेकिन जिम्मेदारों नें इस तरफ ध्यान नही दिया और हजारों यात्रियों की जान जोखिम में जाते-जाते बच गयी| फिलहाल अधिकारियों नें मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है| लगभग चार घंटे बाद दोपहर 2:5 बजे ट्रेन को ट्रेक ठीक कर रवाना किया गया|
कानपुर फर्रुखाबाद रूट फिलहाल बंद
पैसेंजर के टूटे ट्रेक से गुजरने और एक बोगी के पटरी से नीचे उतरने के बाद कानपुर-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रेक फिलाहल बंद है| जब तक ट्रेन आगे नही जायेगी तब तक ट्रेक चालू नही होगा|
डीआरएम पीआरओ राजेन्द्र सिंह नें जेएनआई को बताया कि मामले की जाँच करायी जा रही है| इतनी पटरी टूटी होनें के बाद भी ट्रेन कैसे गुजर गयी| जाँच में यदि कोई कर्मचारी दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|