फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार की सायं वरिष्ट नागरिक रक्षक समिति की ओर से फतेहगढ़ ब्रह्मदत्त स्टेडियम में शहीद सैनिकों की याद में 101 दीप प्रज्वलित कर उन्हें दीपावली पर श्रृद्धान्जली अर्पित की गई।
दीपावली पर समिति के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कटियार के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक सदस्य बाबू ग्रीश चन्द्र कटियार के आवास पर एकत्रित हुए| सभी लोग 10 – 10 दिये अपने साथ लाये। वहाँ से सभी लोग स्टेडियम पहुंचे और दीप प्रज्वलित किये। दीप प्रज्वलित किए जाने के लिए संस्था के मुख्य महासचिव प्रदीप गोस्वामी, राम मुरारी शुक्ल, राम आसरे, निर्मल चन्द्र कटियार, सत्य नारायण त्रिवेदी, सुरेश चन्द्र सक्सेना तथा वीरेन्द्र कुमार भगोलीवाल आदि दो दर्जन सदस्य सम्मिलित हुए।
वरिष्ट नागरिकों नें शहीदों की याद में जलाये दिये
RELATED ARTICLES