फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की। लोगों की भीड़ को देखते हुए बाजारों में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करती दिखी। पर्व की तैयारियों के लिए जहां महिलाएं पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामान के साथ मिठाई और दीपक खरीद करने में लगी रहीं। वहीं काफी संख्या में लोगों ने अपने घरों को सजाने के लिए इलेक्ट्रानिक झालर व लड़ियों की खरीदारी की। शहर के चौक बाजार, नेहरु रोड, रेलवे रोड में खरीदारों की भीड़ दिखी। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखकर व्यापारियों और दुकानदारों में भी उत्साह देखा गया।
मिट्टी से बनीं मूर्तियां कर रहीं आकर्षित
समय के साथ शहर में दीपावली की खरीदारी के ट्रेंड में बदलाव साफ देखा जा रहा है। जहां कुछ साल पहले तक घरों में भगवान के चित्रों की पूजा की जाती रही थी, वहीं अब लोग मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आकर्षित हो रहे हैं। शहर में मिट्टी के दीये बेचने वालों ने भी ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कई प्रकार की मूर्तियों को दुकानों में सजा रखा है। रविवार को काफी संख्या में लोगों ने त्योहार पर एक-दूसरे को देने के गिफ्ट भी खरीदे। इससे गिफ्ट गैलरियों में भी अच्छा कारोबार हुआ।
सर्राफा बाजार में भी दिखी रौनक
रविवार को दिवाली की पूर्व संध्या पर सुबह से खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। देर शाम तक खरीदारी से बाजार गुलजार रहे। सबसे अधिक भीड़ मिठाईयों और गिफ्ट पैक की दुकानों पर देखी गई। बिजली की झालर, सजावटी सामान की बंपर खरीदारी हुई। सर्राफा बाजार में भी रौनक छाई रही। लोगों ने मां लक्ष्मी के पूजन के लिए सोना-चांदी के सिक्के खरीदे। चांदी के लक्ष्मी गणेश, कुबेर, चांदी का सिंहासन, लड्डू गोपाल आदि की खरीदारी की गई। इसके अलावा पटाखों की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। ग्रीन पटाखों से लेकर फुल्झड़ी, अनार, चरखी आदि विभिन्न प्रकार के पटाखे खरीदे गए। इस बार दिवाली पर ग्रीन पटाखों की मांग रही। इस बार दिवाली पर आतिशबाजी पर महंगाई की मार देखी गई।
दीपावली पर खरीदारी के लिए बाजार रहे गुलजार
RELATED ARTICLES