फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हाई-वे पर बड़े से गड्डे नें आखिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया| गड्डा बचानें के चक्कर में तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक में टकरा गयी| जिससे उसमे बैठे रेलवे गेट मैंन सहित दो की मौत हो गयी| जबकि दो गंभीर हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल से रिफर कर दिया गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के लोको रोड़ निवासी 26 वर्षीय दलवीर सिंह पुत्र महेंद्र पाल रेलवे गेट मैंन के पद पर कार्यरत था| वह वर्तमान में शहर के श्याम नगर रेलवे क्रासिंग पर तैंनात भी था| गुरुवार को वह अपने दोस्त 19 वर्षीय दीपक पाल पुत्र प्रहलाद निवासी धर्मनगरिया, 21 वर्षीय शिवम कठेरिया पुत्र सर्वेश जसोदा नगर नेकपुर कला, 23 वर्षीय विकास जाटव पुत्र सुरेश निवासी अम्बेडकर कालोनी भोलेपुर के साथ कार से जा रहा था| इटावा बरेली हाई-वे पर पांचाल घाट से सेंट्रल जेल की तरफ जा रहे थे| एआरटीओ कार्यालय के निकट कार के सामने गड्डा आ गया| जिसे बचानें के लिये कार को दूसरी तरफ मोड़ दिया| तभी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गयी| जिससे कार के परखच्चे उड़ गये| कार सबार उसी में दब गये| सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, कोतवाल फतेहगढ़ सचिन कुमार सिंह आदि मौके पर आ गये| कार मे फंसे चारों को बमुश्किल बाहर निकाला गया| चारों को पुलिस नें लोहिया अस्पताल भेज दिया| जहाँ चिकित्सक नें रेलवे गेटमैंन दलवीर सिंह व दीपक पाल को मृत घोषित कर दिया| दीपक घरों में पुट्टी आदि का कार्य करता था| वहीं हालत नाजुक होनें पर शिवम व विकास उर्फ पासा को रिफर कर दिया गया|