Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसराफा व्यापारी की कार से लाखों के जेबरात व नकदी साफ

सराफा व्यापारी की कार से लाखों के जेबरात व नकदी साफ

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भाई के साथ जा रहे सराफा व्यापारी की कार से टप्पेबाजों नें लाखों के जेबरात व नकदी साफ कर दी| पुलिस नें मामले की छानबीन की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नीवचुअत निवासी जितेन्द्र वर्मा की नीव करोरी मोहम्मदाबाद में सराफा की दुकान है| उनके पास में ही उनके भाई सुधीर वर्मा की फर्टिलाइजर की दुकान है| मंगलवार को जितेन्द्र अपने भाई सुधीर के साथ कार से जा रहे थे| कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर पुल के निकट टप्पेबाज आ गये| उन्होंने जितेन्द्र व उनके भाई सुधीर से कहा कि कार का मोबीऑयल गिर रहा है| जिस पर दोनों भाई नीचे ऊतर कर देखने लगे| जब वह ऊपर उठे तो टप्पेबाज जा चुके थे| जितेन्द्र वर्मा नें बताया कि जब वह दोनों अपनी दुकान पर पंहुचे तो कार के पीछे रखे झोले गायब थे| जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि एक झोले में एक लाख रूपये, दूसरे झोले में 43.500 रूपये, एक झोले में लगभग 3 लाख 5 हजार रूपये का जेबरात भी थे| झोले गायब होनें के बाद दोनों भाई नेकपुर पुल के निकट पंहुचे और पुलिस क सूचना दी| सूचना पर आवास विकास चौकी इंचार्ज योगेश कुमार मौके पर आ गये| लेकिन घटना फतेहगढ़ क्षेत्र की होनें के चलते दोनों फतेहगढ़ कोतवाली जानें की सलाह दी गयी| कोतवाल सचिन कुमार सिंह नें बताया कि उन्हें सूचना मिली है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments