Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलकड़ी गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जला

लकड़ी गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जला

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार शाम लकड़ी गोदाम में आग लग गयी| जिससे देखते ही देखते लाखों का माल जलकर राख हो गया| दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला अंगूरी बाग निवासी दुर्वेश सिंह की मोहल्ले में हो बांस-बल्ली बिक्री की दुकान है| दुर्वेश नें बताया कि शाम लगभग 6:15 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर गये| लगभग 6:30 बजे उनके पास सूचना आयी की गोदाम में आग लग गयी है| लिहाजा जब वह मौके पर पंहुचे तो आग नें बिकराल रूप ले लिया था| मामले की सूचना दमकल को दी गयी| सूचना मिलने के 45 मिनट बाद ही दो दमकल मौके पर आ गयीं| उन्होंने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया| दमकल के इंचार्ज विश्व प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि आग पर काफी मुश्किल से काबू पाया गया है| नुकसान का उन्हें अभी पता नही चला है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments