धूमधाम से 11 रथों पर निकाली राम बारात

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कस्बे में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कस्बे में राम बरात निकाली गई। इसका शुभारंभ रामलीला मैदान से हुआ, जो कस्बे के विभिन्न स्थानों से होते हुए रामलीला मैदान में आकर संपन्न हुई। 
कस्बे से निकली राम बारात पर 11 रथ साथ-साथ चल रहे थे| सभी पर स्वरूपों को बिठाया गया था| राम बारात की जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई| जिला पंचायत सदस्य अजय प्रताप उर्फ लल्ला भैया के द्वारा गणेश की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया| अमृतपुर प्रधान सचिन देव तिवारी का बताया कि हर वर्ष राम बरात धूमधाम से निकाली जाती है, इसमें अनेक प्रकार की झांकियां भी दिखाई जाती हैं और हजारों की संख्या में आसपास के गांव की भीड़ भी एकत्र हो जाती है| इसमें गणेश लक्ष्मी, राम लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न, परशुराम व हनुमान की झांकियां रथों पर लेकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय से होते हुए बांसी अड्डा से भ्रमण करते हुए गांव के अंदर प्रवेश करके पुनः पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर समाप्त होगी| थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल सुरक्षा को लेकर मौके पर फोर्स के साथ डटे रहे| कुशल बाजपेयी, आलोक वाजपायी, नीरज अवस्थी, प्रभात शुक्ला, निशांत अवस्थी व आलोक पाठक आदि रहे|