30 लाख की टप्पेबाजी में सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कार के भीतर से 30 लाख रूपये से भरा झोला गायब करनें के मामले में पुलिस नें सीसीटीवी खंगाले| पता चला है कि सीसीटीवी में पुलिस को कुछ संदिग्ध मिलें हैं| पुलिस उनकी तलाश कर रही है| लेकिन अभी तक सफलता हाथ नही लग पायी है| पुलिस मध्य प्रदेश के कुछ शातिरों की भी तलाश में है|
फतेहगढ़ में आईसीआईसी बैंक के सामने से कार में रखे प्रापर्टी डीलर नई बस्ती नवदिया निवासी राम शरण पुत्र राम भजन के 30 लाख रूपये टप्पेबाजों नें साफ कर दिये थे| पुलिस नें मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया| लेकिन बड़ी रकम की टप्पेबाजी होनें से पुलिस की साख पर सबाल खड़े हुए | पुलिस नें सर्विलांस व एसओजी टीम भी आरोपियों के गिरेवान तक पंहुचने के लिए जोर लगा रही है| पुलिस को बैंक के सामने लगे एक सीसीटीवी से संदिग्ध नजर आया है| जिसके माध्यम से पुलिस अब आरोपियों तक पंहुचनें का प्रयास कर रही है| रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी पुलिस नें कैमरे देखे। कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम तफ्तीश कर रही है|। टप्पेबाजो को जल्द गिरफतार किया जायेगा| सीसीटीवी से जो सबूत मिले हैं उससे आरोपियों की तलाश हो रही है|