Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशिफल: पढ़ें क्या कहते हैं आपके आज के सितारे

राशिफल: पढ़ें क्या कहते हैं आपके आज के सितारे

डेस्क:आज के दिन का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन, किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार… हर वर्ग के लिए जानिए|
मेष-दिन शुभ है। चाहे वो आर्थिक मामला हो, मानसिक मामला हो या व्‍यवसायिक मामला हो। शुभ दिन कहा जाएगा। बस थोड़ा स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। प्रेम और संतान मध्‍यम है लेकिन फिर भी थोड़ी शुभता दिखाई दे रही है। शुभ दिन है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।
वृषभ-कोर्ट-कचहरी में विजय मिलने के संकेत हैं। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यवसायिक सफलता मिलने का योग है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान की स्थिति फिर भी ठीक कही जाएगी। व्‍यापार अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।
मिथुन-भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई स्थिति बन सकती है। मां काली की अराधना करते रहें।
कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभता बनी रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।
सिंह-जीवन आनंदित रहेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम-संतान अच्‍छा है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।
कन्‍या-डिस्‍टर्बिंग माहौल रहेगा लेकिन विजय होगी आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा हो चुका है। प्रेम-संतान मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुक-रुक कर चलेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।
तुला-लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करेंगे। अच्‍छा होगा। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोककर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार खर्च इत्‍यादि के कारण थोड़ा मध्‍यम रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।
वृश्चिक-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। गृहकलह हो सकती है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार ठीक रहेगा। नीली वस्‍तु का दान करें।
धनु-व्‍यापारिक सफलता का योग है। भाइयों और मित्रों का साथ होगा। ऊर्जा का स्‍तर बढ़ा रहेगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। पीली वस्‍तु पास रखें।
मकर-स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं है। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति भी मध्‍यम है। निवेश वर्जित है इस समय अन्‍यथा नुकसान हो सकता है। मां काली की अराधना करते रहें।
कुंभ-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। सितारों की तरह चमकेंगे आप। आपका कद बढ़ेगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम होगी। व्‍यापार रुक रुक कर चलता रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी।
मीन-मानसिक दबाव बना रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। प्रेम में दूरी हो सकती है। संतान से मतभेद हो सकते हैं। भाग्‍य साथ देगा इसलिए बहुत खराब नहीं रहेगा। सफेद वस्‍तु पास रखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments