फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आशा कार्यकर्ता के कार्य को अब ऑनलाइन देखा जा सकेगा। ई कवच एप पर उनके कार्यों की पूरी प्रगति रहेगी। इसके लिए आशा बहुओं को ई कवच एप पर गर्भवती के पंजीकरण, टीकाकरण आदि सभी कार्यों की नियमित फीडिग क्षेत्र से ही करेंगी। आशा कार्यकर्ताओं
आशा बहुओं के हर कार्य पर अब शासन की सीधी नजर रहेगी। जिला से लेकर दिल्ली व लखनऊ तक के अधिकारी कहीं से भी ई कवच एप से आशा बहू के कार्यों की प्रगति को देख सकेंगे। इससे आशा बहुओं के कार्यों की कागजी रिपोर्ट पर भी अंकुश लगेगी। आशा और एएनएम को अब इसी एप पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का ब्योरा अपलोड करना होगा। आनलाइन रिपोर्टिंग के लिए आशा और एएनएम को मोबाइल दिए गए हैं। वह मोबाइल के जरिए गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को ई कवच एप पर अपलोड करेंगी। इससे महिलाओं व बच्चों की सेहत की सटीक जानकारी मिल सकेगी। बच्चों व महिलाओं को कौन सा टीका लगा है और कौन सा टीका लगना बाकी है इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। गुरुवार को जनपद के सभी सीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रशिक्षण दिया गया। सीएचसी बरौन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अजमतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गौरव सक्सेना ने प्रशिक्षण दिय| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि आशा बहुओं के हर कार्य पर अब शासन की सीधी नजर रहेगी।
ई कवच एप से आशा बहुओं पर रहेगी सीधी नजर
RELATED ARTICLES