Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम कनहऊ पट्टिया निवासी 21 वर्षीय मोहित राजपूत पुत्र मनोज राजपूत बीएससी का छात्र था | वह मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य भी सीख रहा था| बीती रात वह गाँव के ही एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर आया और केक को दोस्त के घर पर रखकर बाइक लेकर चला गया| थाना नवाबगंज के ग्राम सिरोली मेंहुआ के निकट मोहित को अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौत हो गयी| सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे तो उसके पास गाँव के ही युवक क्रांतिवीर की घड़ी मिली| जिस पर परिजनों को शक हुआ | मृतक के पिता मनोज राजपूत नें जेएनआई को बताया कि मोहित अपने दोस्त क्रांतिवीर की घड़ी लेकर गया था| क्रांतिवीर उसके साथ नही था| मृतक की माँ कृष्णा देवी,बहन गायत्री व अंकित का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments