Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहरीद्वार की तरह पांचाल घाट व कुशीनगर की तर्ज पर संकिसा होगा...

हरीद्वार की तरह पांचाल घाट व कुशीनगर की तर्ज पर संकिसा होगा विकसित

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) मंगलवार को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ठा.जयवीर सिंह नें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा आयोजित विजय दशमी कार्यक्रम में बघार ,जहानगंज रोड स्थित एक विद्यालय में शिरकत की| उन्होंने शस्त्र पूजन कर मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया |
सांसद मुकेश राजपूत ने महाराणा प्रताप की मूर्ति तथा वीरांगना अबंतीबाई की मूर्ति लगाने व पांचाल घाट में सुंदर पक्के घाट व सुलभ शौचालय बनाने का मांग पत्र पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को दिया । जिस पर मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने अपनी मोहर लगा दी| मंत्री नें कहा कि कि 2014 में मैने ब स पा प्रत्याशी के रूप में जनपद से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, पर मुकेश राजपूत भा ज पा प्रत्याशी से चुनाव हार गया था। जनता नें उस समय मुकेश राजपूत को सांसद बनाया था। सांसद की मांगो के बारे में मंत्री ने कहा कि पांचाल घाट में सुंदर पक्के घाट व सुलभ शौचालय बनाया जाएगा। हरिद्वार की तर्ज पर पांचाल घाट का विकास होगा| वहीं उन्होंने कहा कि संकिसा को भी कुशीनगर की तरह की विकसित किया जायेगा| संकिसा को जलमार्ग, सड़क मार्ग व हवाई मार्ग से जोड़नें का प्रयास होगा| उन्होंने संकिसा के लिये एक हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा की| उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किसी तिराहे, चौराहे पर मूर्ति नहीं लगाई जा सकती है।आप लोग स्थान तलाश ले महाराणा प्रताप की 12 फुट की अष्टधातु की 10 लाख रुपए की लागत वाली मूर्ति लगाई जाएगी ,इसके अलावा सांसद की मांग पर वीरांगना अवंतिवाई की मूर्ति भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षत्रीय जाति नहीं बल्कि धर्म है,हमेशा क्षत्रियों ने गरीबों, मजलूमों को न्याय दिलाने का काम किया है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने दलित व आदिवासियो के लिए काम किया। मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने माफियाओं,अपराधियों के खिलाफ अपनी सरकार में जबरदस्त कार्यवाही की है। पूरे प्रदेश में योगी बाबा का बुलडोजर चल रहा है। केंद्र में मोदी जी का अमेरिका ,इंग्लैंड,फ्रांस,आस्ट्रेलिया सहित सभी यूरोपीय देशों व विश्व के देशों में डंका बज रहा है।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि श्रीराम ने आदिवासी समाज की शवरी के जूठे बेर खाए और संदेश दिया कि आदिवासी,दलित को साथ लेकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री संकिसा के लिए सवा सौ बीघा जमीन के निर्माण हेतु एक हजार करोड़ रुपए दे रहे हैं जिसमे महात्मा गौतम बुद्ध की विशालकाय मूर्ति लगेगी।
विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि क्षत्रीय देश को दिशा दे रहे है। महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौर, राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू , हरदोई सबाजापुर के विधायक मानवेंद्र सिंह रानू, शाहजहांपुर कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डीएस राठौर, दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह, विधायक सत्यपाल सिंह ,पूर्व विधायक राहुल राठौर सहित कई लोगो ने संबोधन दिया। नमन प्रताप सिंह सोमवंशी नें मंत्री को उनका चित्र भेट किया| प्रोफेसर मुकेश राठौर, प्रदीप सिंह, सुमन व रमला राठौर, मुन्नू सिंह चौहान, बदले सिंह, उदय प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित समाज के कई सैकड़ा लोग मौजूद रहे । संचालन सुरेंद्र सिंह गौर ने किया|
करणी सेना नें मंत्री को दिया न्योता
करणी सेना के जिला अध्यक्ष मंथन ठाकुर के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का गदा देकर स्वागत किया गया। 18 अक्टूबर को होने वाले क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार कार्यक्रम में आने का सविनय निमंत्रण दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments