Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedनगदी, मोबाइल सामान लुटेरे छोड़ गए यात्री का सिम

नगदी, मोबाइल सामान लुटेरे छोड़ गए यात्री का सिम

फर्रुखाबाद: लुटेरे भी कभी-कभी इंसानियत दिखाते हुए पीड़ित की मदद करने का प्रयास करते हैं|

बीती रात जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने भी ऐसा करके दिखाया| उन्होंने दिल्ली से आने वाली रोडवेज बस में यात्री राकेश को निशाना बनाया| बेहोश हो जाने पर उसकी जेब से ३ हजार रुपये व मोबाइल उड़ा दिया| मोबाइल से सिम निकालकर उसके जूतों में रख दिया|

बस के परिचालक ने हैवानियत का परिचय देते हुए बेहोश यात्री को आज सुबह लाल दरवाजा प्राईवेट बस अड्डे के निकट सड़क पर डाल दिया जो वहाँ से गुजरने वाले टैम्पो की चपेट में आकर घायल हो गया|

थाना कम्पिल के ग्राम दोरेपुर निवासी ओमवीर ने वहाँ से गुजरते समय बेहोश पड़े यात्री को पहिचाना| उन्होंने पड़ोसी जिला हरदोई थाना मिर्जापुर के ग्राम राम दयाल नगला निवासी रामसिंह के पुत्र राकेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

ओमवीर ने बताया कि राकेश मेरा साला है उनकी सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे| राकेश के पड़े होने वाले स्थान पर ही उनके जूते पड़े थे जिसमे उनका सिम मिल गया| थोड़ा होश आने पर दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करने वाले राकेश ने बताया कि उसका मोबाइल ३ हजार रुपये व कपड़ों वाला बैग गायब है|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments