फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें 20 हजार के नकली नोट सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार ककरनें में कामयाबी हासिल की| पुलिस नें उनका चालान भी कर दिया|
थाना मऊदरवाजा के निरीक्षक रमेश कुमार, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार नें सर्विलांस टीम के प्रभारी जगदीश भाटी के साथ ग्राम अर्रापहाड़पुर शनिदेव मन्दिर के निकट से आरोपी धीरज शाक्य पुत्र अनंतराम निवासी भूपतनगला मऊदरवाजा, गौरव कश्यप पुत्र ग्रीश चंद्र निवासी ढुईयां मऊदरवाजा को गिरफ्तार किया| आरोपियों के पास से 100-100 के 121 नोट, 200 के 43 नोट कुल 20700 रूपये की नकदी व दो मोबाइल फोन बरामद किये| आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया| पुलिस लाइन में एसपी अशोक कुमार मीणा नें घटना का अनावरण किया| सीओ सिटी प्रदीप कुमार आदि रहे|
20 हजार के नकली नोट सहित दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES