फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पीएम मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के समापन के बाद सांसद मुकेश राजपूत नें सरकार की तमाम उपलब्धियों गिनाया| उन्होंने कहा की पीएम मोदी की सरकार में ही सबसे सस्ता इंटरनेट मिल रहा है| साथ ही कहा कि ट्रेक्टर चेकिंग के नाम पर किसानों को बिल्कुल भी परेशान नही किया जाये|
सांसद मुकेश राजपूत नें अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सेवा पखबाड़ा कार्यक्रम में जिले का अब्बल स्थान रहा है| सभी कार्यकताओं नें पूरी निष्ठां के साथ सेवा पखबाड़ा कार्यक्रम में सहभागिता की| इसके साथ ही उन्होंने कानपुर में ट्रैक्टर पलटने से मृत 26 लोगों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त कर कहा उन्होंने चालक शराब पीकर वाहन ना चलायें| पुलिस से कहा कि आलू बोआई कामौसम चल रहा है| किसान आलू कोल्ड से निकालनें के लिए आ जा रहे हैं| जिन्हें परेशान नही किया जाये| कार्यवाही उन पर करें जो सबरियां भरकर जा रहें हों| आगामी दीपावली के त्योहार को लेकर अपीलकरते हुए कहा कि दीपाली पर केबल हस्त निर्मित ही उत्पाद खरीदें| साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें| उन्होंने जिले में बन रहे ओबर ब्रिज के निर्माण की रफ्तार को असंतोष जनक बताया| जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, दिलीप भारद्वाज आदि रहे|
सबारी भरकर जा रहे ट्रैक्टरों पर ही कार्यवाही करे पुलिस
RELATED ARTICLES