फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बाइक पार्टस व्यापारी से नकदी लूट के मामले में पुलिस दो दिन बाद भी खाली हाथ है| पुलिस नें कुछ संदिग्धों को उठाया है जिनसे पूंछतांछ कर रही है|
दरअसल बीते 30 अक्टूबर को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालाजीपुरम निवासी गगन कटियार पुत्र प्रभात कटियार की बस अड्डे के सामने गगन ऑटो पार्ट्स के नाम से दुकान है। गगन को घटना वाली देर शाम ओपी लॉन के सामने बदमाशों ने गगन को रोक लिया। उन्होंने गगन की आँखों में मिर्च डालकर बदमाशों नें गगन के पास से 4 लाख 25 हजार रुपये लूट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस नें मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया| पुलिस नें घटना के मामले में कुछ संदिग्धों को उठाया भी है| जिनसे पुलिस पड़ताल कर रही है, लेकिन अभी तक घटना का खुलासा नही हो सका|
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है| जल्द खुलासा किया जायेगा |
फालोअप: व्यापारी से लूट में दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
RELATED ARTICLES