Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedघायल युवक को पीटकर घड़ी व नगदी लूटी

घायल युवक को पीटकर घड़ी व नगदी लूटी

फर्रुखाबाद: युवक मैकूलाल दुर्घटना में घायल हो जाने पर तड़प रहा था| उसी दौरान योजना वद्ध तरीके से उसकी पिटाई कर घड़ी व नगदी लूट ली गयी|

थाना अल्लागंज पुलिस ने थाना मिर्जापुर के ग्राम ख्नधिया नगला निवासी गंभीर रूप से घायल युवक मैकूलाल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| मैकूलाल ने बताया कि कोतवाली अलीगंज के ग्राम हथौड़ा में ब्याही उसकी बहन नीलम गंभीर रूप से बीमार है| मै ग्राम खमरिया निवासी मौसेरे भाई रामकिशोर से २४ हजार रुपये लेकर बाइक से बहन को देने जा रहा था|

थाना अलागंज क्षेत्र के ग्राम कोयीला ज्ञानपुर भट्टा के निकट एक व्यक्ति ने ठेली से बाइक में टक्कर मारी| बाइक के गिरने से मेरे काफी चोटें लगीं| ठेली पर सवार महिला व बच्चे को भी चोट पहुँची| दुर्घटना करने का आरोप लगाकार वहां मौजूद लोगों ने जमकर पिटाई की और २४०० रुपयों के अलावा घड़ी व मोबाइल फोन गायब कर दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments