खाद्य सुरक्षा टीम नें 7 दुकानों से लिये नमूने

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवरात्र एवं दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। नमूने जुटाकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिये। कई जगहों पर जांच से घबराकर दुकानदार दुकान बंद कर भाग गए।
नवरात्र को देखते हुए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। विशेषकर सिंघाड़े का आटा, कूट्टू का आटा व अन्य फलाहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने व हानिकारक रसायनों के प्रयोग पर राके लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा। शनिवार को सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय व बिजेंद्र कुमार, डॉ० शैलेन्द्र राय के नेतृत्व में टीम ने जनपद में कई जगह छापेमारी की गयी| जिसमे कमालगंज, शहर के गढिया ढिलाबल, बेबर रोड़ बघार पुलिया, जहानगंज , भगुआ नगला फर्रुखाबाद में खाद्य दुकानों पर जाकर नमूने लिये|