फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) धर्मिक स्थल से घंटातीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी करनें के मामले में पुलिस नें उनका चालान कर दिया| जबकि पूंछतांछ के बाद घंटा खरीदनें वाले आरोपी व्यापारी को छोड़ दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगलाहूसा स्थित एक धार्मिक स्थल है| जिस पर पीतल के सैकड़ो की संख्या में घंटे लटक रहे है| पीपल के पेड़ पर पटक रहे घंटे गायब करनें के मामले में गाँव के ही बृजेश दास नें पुलिस घंटा चोरी की तहरीर दी| जिसके आधार पर पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर आरोपियों कौशल पुत्र प्रेम प्रकाश, आकाश पुत्र भगवान दास जाटव,अभिषेक पुत्र विनोद काशीम बाग फर्रुखाबा को गिरफ्तार किया| उसके पास से चोरी के घंटे व ई-रिक्शा भी बरामद हुए| जबकि चोरों की निशान देही पर पुलिस नें शहर कोतवाली के चौक बाजार से एक व्यापारी को उठाया था| व्यापारी पर आरोप था कि वह चोरी के घंटे खरीदता था| पुलिस नें कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाब में व्यापारी को छोड़ दिया|
अमृतपुर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल नें बताया कि व्यापारी पर अभी जुर्म साबित नही हुआ है| अब व्यापारी की दुकान के सीसीटीवी से पुलिस पता करेगी की आरोपी चोर उसकी दुकान पर गये थे या नही| यदि सीसीटीवी में कुछ मिला तो व्यापारी पर भी कार्यवाही होगी|