सचिव नें जीवित को मृत दिखा काट दी पेंशन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शनिवार को तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में फरियादी पंहुचे| कुल 101 शिकायतों में 4 का मौके पर निस्तारण हो सका |
अमृतपुर थाना क्षेत्र के कई यह गांव के फरियादी अमृतपुर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे| जिसमें डीएम संजय सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, सांसद मुकेश राजपूत आदि नें फरियादियों की समस्याओं को सुना| हरसिहपुर गहलबार शम्भू रतन पुत्र विजय नारायण के द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत में कहा गया है कि सचिव के द्वारा मुझे मृत्यु दिखाकर मेरी पेशन कटवा दी| ग्राम कुडरा निवासी कर्मवीर पुत्र बेचेलाल ने बिजली कनेक्शन ना होनें की शिकायत की| ग्राम धनी नगला के ग्रामीणों छविराम ने शिकायत की है कि पशु चिकित्सालय पर दबंगों का कब्जा कर लिया और जानवर उसमें बांध रहे हैं, आटा चक्की भी लगा ली| अमृतपुर निवासी कृष्ण मुरारी पुत्र रामसेवक ने भूमि पर निर्माण ना करनें देनें की शिकायत की| सथरा निवासी दिनेश सिंह ने कहा है कि मेड़बंदी व पैमाइश ना होनें की शिकायत की|
रामलीला के लिये मांगी विद्यालय की जगह
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार (लल्ला) के साथ ग्रामीणों नें जिलाधिकारी से भेट की| जिसमे उन्होंने कहा की बीते 100 वर्षों से उनके क्षेत्र की रामलाला का मंचन उमा माध्यमिक विद्यालय अमृतपुर में होता था| लेकिन बीते वर्ष विद्यालय का कायाकल्प योजना के तहत सुन्दरीकरण कराया गया| जिस कारण उसमे रामलीला नही हो सकी| अब ब्रह्मदत द्विवेदी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रामलीला की अनुमति दी जाये| सीओ रविंद्र नाथ राय, प्रशिक्षु सीओ मंजरी राय, उप जिलाधिकारी पदम सिंह, तहसीलदार संतोष कुशवाह, नायब तहसीलदार रविंद्र पाल, बीएसए लालजी यादव, एबीएसए अनूप सिंह आदि रहे|
वीर नारी नें पति का शहीद स्थल बनानें की उठायी मांग
तहसील क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी प्रमोद कुमार सेना की महाजन रेंज राजस्थान में तैनात थे | जो शहीद हो गये थे| शहीद की पत्नी वन्दना नें जिलाधिकारी से भेट का पति का शहीद स्थल बनाये जानें की मांग की|