Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमनपसंद युवती से किया था रवि ने प्रेम-विवाह

मनपसंद युवती से किया था रवि ने प्रेम-विवाह

फर्रुखाबाद: युवक रवि ने संजय उर्फ़ सजनी को पसंद करने के बाद उससे प्रेम-विवाह किया था| गाँव नरसिंगपुर का रवि बीते वर्ष कायमगंज में कम्पूटर का कोर्स कर रहा था तभी उसकी मुलाक़ात चाय होटल मालिक सुरेश से हुई| सजनी सुरेश की साली थी सुरेश को सजनी के लिए रवि योग्य वर दिखा तो उसने उससे शादी की बात चलाई और सजनी की सुन्दरता के बखान किये तब रवि के कहने पर सुरेश ने चुपचाप सजनी को दिखाया|

खूबसूरत होने के कारण सजनी रवि को भा गई फिर उसने परिजनों पर दवाव डालकर सजनी से ही विवाह कर लिया| रवि पिता से अलग रहता था अधिकांस समय पति-पत्नी अपने कमरे में ही घुसे रहते थे| दोनों की मौत की सूचना मिलने पर गाँव में कोहराम मच गया| पुलिस अधीक्षक ओपी सागर अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ मछूआराम दुग्ताल, एसडीएम हरिशंकर व एसएस आई जगदीश तिवारी ने मामले की जांच-पड़ताल की|

काफी प्रयास के बावजूद यह रहस्य उजागर नहीं हो सका कि आखिर सजनी ने फांसी क्यों लगाई ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments