Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआयोग के आदेश पर भी सहायक निर्वाचन अधिकारी को चार्ज नहीं

आयोग के आदेश पर भी सहायक निर्वाचन अधिकारी को चार्ज नहीं

फर्रंखाबादः राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बावजूद जनपद में तैनात सहायक निर्वाचन अधिकारी को चार माह बाद भी चार्ज नहीं मिल सका है। एसडीएम के पास चार्ज होने के कारण दैनिक कार्यों में असुविधा के अतिरिक्त फर्मों के भुगतान में भी विलंब हो रहा है।

विदित है कि तत्कालीन जिलाधिकारी के. धनलक्ष्मी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार को एक शिकायत के मामले में कार्यमुक्त कर दिया था। इस दौरान चार्ज लंबे चिकित्सीय अवकाश से लौटे उपजिलाधिकारी आरबी वर्मा को दे दिया गया था। बाद में श्री वर्मा को उपजिलाधिकारी अमृतपुर का भी चार्ज दे दिया गया। चूंकि पंचायत चुनाव निबट चुका था, इस लिये अधिका काम न होने के कारण समस्या नहीं आयी। परंतु अब नगर निकायो का चुनाव सर पर आ जाने के कारण अब दैनिक कार्यों को लेकर समस्यायें आने लगी हैं। इधर पंचायत चुनाव के समय हुए कार्यों के भुगतान के लिये भटक रही फर्मों को भी आये दिन निर्वाचन कार्यालय के चक्कर काटते देखा जा सकता है।

विदित है कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से श्रवण को दोबारा जनपद में तैनाती देते हुए इस निर्देश के साथा वापस कर दिया कि यदि कोई शिकायत है तो श्रवण कुमार के विरुद्ध जांच कर आरोप पत्र आयोग को भेजा जाये, ताकि तदनुसार कार्रवाई की जा सके। परंतु आयोग के निर्देश के बावजूद चार माह बाद भी श्रवण कुमार को चार्ज नहीं मिल सका है। पंचायत निर्वाचन कार्यालय में पूरी तरह से अव्यवस्था का माहौल है।

अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रवण कुमार को चार्ज दिये जाने संबंधी पत्रावली अनुमोदन के लिये जिलाधिकारी को भेज दी गयी है। अनुमोदन प्राप्त होते ही चार्ज हस्तांतरित करा दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments