फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को फर्रुखाबाद रोड़बेज बस अड्डे व कार्यशाला का निरीक्षण परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व इटावा रीजन के नोडल अधिकारी श्याम बाबू व सर्विस मैनेजर एस एल शर्मा ने किया| उन्हें हर जगह खामियां ही खामियां मिली| जिससे वह खफा दिखे | उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर व्यवस्था जल्द दुरस्त करनें के निर्देश दिये| चालक परिचालकों से भी बात कर हकीकत परखी |
प्रधान प्रबन्धक नें कार्यशाला का निरीक्षण किया तो डीजल पंप और बस धुलाई केंद्र की स्थिति ठीक नही मिली| उन्होंने डीजल पंप की रैंप और धुलाई केंद्र के फर्श को दुरस्त करानें के निर्देश दिये| इसके साथ ही डीजल की माप को भी परखा| उन्होंने रोडबेज के चालकों और परिचालकों से संवाद किया| उन्होंने कहा कि चालक व परिचालक रोडबेज की रीढ़ हैं| उन्होंने कहा की आयेदिन हो रही बस दुर्घटनाओं को रोकनें में दोनों की अहम भूमिका है| नेम प्लेट ना लगानें पर चालक-परिचालकों पर नाराजगी व्यक्त की|
रोडबेज बस अड्डे पर कूड़े दान हटाकर ढक्कन वाले कूड़े दान लगानें के निर्देश दिये| वही कैंटीन के मालिक प्रमोद गुप्ता के यहां जाकर कूड़ा दान तथा पानी की बोतल का निरीक्षण किया इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े पंखे शौचालय लाइट नाली फ्रिजर के पास बहते पानी किराया तथा टाइम टेबल सूची और पूछताछ केंद्र का निरीक्षण किया वहीं दूसरी तरफ ग्रीन जोन में जलभराव तथा गंदगी को लेकर जब पूछा तो बताया प्रस्ताव भेज दिया है जल्द ही कार्य चालू हो जाएगा रोडवेज बस स्टॉप पर सड़क किनारे जलभराव को लेकर जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया तथा बस स्टॉप पर रोड किनारे ठेली रिक्शा खड़े होने पर नाराजगी जाहिर की शौचालय में गंदगी देखकर भी नाराजगी जाहिर की वही दिल्ली के लिए बसें कम करने पर पूछे जाने पर बताया पितृपक्ष में सवारियां कम निकलती हैं इसलिए बसों का संचालन कम कर दिया पितृपक्ष के बाद पूरी गाड़ियां चलाई जाएंगी वही लगभग 30 मिनट के निरीक्षण में रोडवेज पर कई खामियों को देखकर नाराजगी व्यक्त की और मीडिया के सवाल पर बताया जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा| इस दौरान स्टेशन प्रभारी उर्मिला दुबे व एआरएम बीएस यादव आदि रहे|