Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedवधू को गोद में उठा लिये जाने पर भड़का दूल्हा, जमकर हुई...

वधू को गोद में उठा लिये जाने पर भड़का दूल्हा, जमकर हुई मारपीट

फर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र के ग्राम टिकुरियन नगला खैरबंद में बीती रात विवाह के दौरान बारातियों व घरातियों में जमकर मारपीट हुयी|

ग्राम टिकुरियन नगला निवासी सुखपाल कुशवाह की बेटी मोनी की बरात हरदोई से आई थी| बरात दरबाजे पर पहुँचने से पूर्व घराती डीजे पर नाच रहे थे| जब बराती डीजे पर नाचने पहुंचे तो तब डीजे बंद कर दिया गया| इसी बात को लेकर दूल्हे के पिता, भाई व चाचा की वधू पक्ष के बेंचेलाल शाक्य उनके भाई कलट्टर व देशराज के बीच जमकर मारपीट हुई|

गुस्साए बारातियों ने कुर्सियां तोड़कर हंगामा मचाया| सूचना मिलने पर रायपुर चौकी प्रभारी टीडी त्यागी फ़ोर्स लेकर पहुंचे| जिन्होंने दोनों पक्षों को शांत कर विवाह कराया|

मंच पर वधू को उसके बुआ के लडके ने गोद में उठा लिया| इसी बात से दूल्हा भड़क गया और कहा कि तुम्ही इससे शादी कर ले जाओ| आनन्-फानन में उल्टी सीधी विवाह की रश्मे अदा कराई गयी और रात करीब ३ बजे ही वधू की विदा कर दी गई| पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्मे निभाई गयी|

वर-वधू पूर्व में पंजाब में एक साथ रहते रहे तभी से उनके सम्बन्ध हो गए थे| रात करीब १ बजे ढिलाबल चौराहे से बरात चढी विवाह होने की खुशी में दूल्हा घोड़ी से उतरकर स्वयं की ठुमके लगाने लगा| दूल्हे को नाचते देख लोग दंग रह गए|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments