Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का प्रदर्शन

पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का प्रदर्शन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के तहत पीएम मोदी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत नें फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया| इसके बाद सांसद के साथ में बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया| प्रदर्शनी में पीएम मोदी के बचपन से अब तक की कहानियों, उपलब्धियों, महत्वपूर्ण निर्णय, योजनाओं, देश की प्रगति हेतु नवाचार अभियानों को प्रदर्शनी में लगे फ्लैक्सी के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजा पति को निर्देश दिये कि जनपद के माध्यमिक/प्राथमिक/उ0मा0 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में प्रतिभाग करायें तथा दूसरे व्यक्तियों को भी प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 23 सितम्बर तक प्रत्येक दिन खुली रहेगी। कार्यक्रम में 2.0 पुस्तिका का विमोचन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments