फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को सूर्य पूजन के साथ मानस सम्मेलन प्रारंभ हो गया| पितृ पूजन व पितृ तर्पण में अंतर डा० रामबाबू पाठक सूर्य पूजन के साथ चौतीसबा मानस सम्मेलन पंडाबाग के सत्संग भवन में प्रारंभ हुआ ।
डा० रामबाबू पाठक के संयोजन में हुए सम्मेलन में भक्तो ने सबसे पहले सूर्य पूजन करके उन्हे पुष्प अर्पित किए । मुख्य अतिथि पांचाल घाट से पधारे स्वामी भरत चेतन्य ने कहा कि भोलेनाथ ने श्रीराम चरित मानस में कहा कि हनुमानजी अदिति बडभागी है।पार्वती ने पूछा हनुमानजी कैसे बड़भागी हो गए। भोलेनाथ ने जवाब दिया कि जो रामकथा का श्रवण करे ,अपनी भक्ति के द्वारा जो भगवान तक पहुंचे, वह बडभागी है। स्वयं हनुमानजी ने श्रीराम की सेवा की इसलिए वह बडभागी है। । हनुमान सो नहीं कोई बडभागी,नही कोई रामचरण अनुरागी । हनुमानजी जब लंका की अशोक वाटिका गए तब सीता ने उनसे कहा कि श्रीरामजी ने मेरे प्रति कैसे कठोर रवैया अपनाया ,श्रीरामजी ने मुझे भुला दिया है इस पर हनुमानजी ने कहा कि माता सीता श्रीराम ने आपको भुलाया नही है बल्कि अपनी शक्ति यानी मुझे ही आपकी खोज खबर के लिए भेजा है।श्रीरामजी जल्दी ही लंका आयेगे और रावण को मारकर आपको अयोध्या ले जायेंगे । विशिष्ट अतिथि नारद आश्रम से पधारे संत स्वामी रामानद सरस्वती ने रामचरित मानस की व्याख्या शलोको , काव्य के मुक्तक द्वारा की । संयोजक डा रामबाबू पाठक ने सूर्य पूजन की व्याख्या करते हुए कहा कि श्राद्ध में सूर्य पूजन के बाद ही कोई कार्य प्रारंभ किया जाता है । श्रीराम के पूर्वज इक्षाकु वंश के मनु,दिलीप, अज व दशरथ थे । उन्होंने कहा कि पितृ पूजन व पितृ तर्पण में अंतर है,हम जो भोजन श्राद्ध में कराते हैं यह पित्तरो का पूजन है इसलिए सूर्य पूजन पितृ पूजन से अलग माना जाता है। उन्होंने मानस के बाल काण्ड से उत्तर काण्ड तक विस्तार से व्याख्या की । दोनो आए हुए संतो ने अन्त में सभी श्रोताओं के साथ राम दरबार की आरती की । मंच पर गणेशजी,हनुमाजी,श्रीराम दरबार,भोलेनाथजी का परिवार एवम् सरस्वती जी की तस्वीरे विराजमान थी ,सबसे आगे सूर्य की तस्वीर थी । संचालन पंडित रामेंद्रनाथ मिश्र ने की । श्रोताओं में ज्योति स्वरूप अगिहनोत्री, डा श्रीकृष्ण गुप्ता,भारत सिंह, बी के सिंह,अशोक कुमार रस्तोगी,रामशंकर अवस्थी अबोध,राधेश्याम मिश्र तूफानी,रवि शुक्ल नटखट,सुजीत पाठक,मनीष मिश्र सहित आधा सैकड़ा लोग रहे ।
सूर्य पूजन के साथ मानस सम्मेलन प्रारंभ
RELATED ARTICLES