फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को रेलवे रोड़ की नाली निर्माण करानें पंहुचे ठेकेदार से कुछ लोगों नें अभद्रता कर दी| जिससे नाली निर्माण बाधित हो गया| सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें मौके पर आकर विवाद करनें वालों को सोमवार तक खुद अतिक्रमण हटा लेनें की चेतावनी दी| यदि अतिक्रमण नही हटा तो बुलडोजर चलेगा|
दरअसल रेलवे रोड़ नाली निर्माण में समस्या लगातार बढ़ रही है| बरसात होनें से निर्माण कार्य पहले से ही बाधित था | जिसके चलते शनिवार को जब मौसम साफ हुआ तो नाली निर्माण ठेकेदार नाली की खुदाई करानें पंहुचा | जिसका एक व्यूटी पार्लर संचालिका नें विवाद कर दिया | सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, ईओ रविन्द्र कुमार बुलडोजर के साथ आ गये| उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट नें ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर का नक्शा मांग दिया| जिसके बाद वह बैकफुट पर आ गयीं| नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिन लोगों नें अतिक्रमण की जद में निर्माण करा रखा है वह अपना तोड़ लें| नही तो सोमवार को बुलडोजर कार्यवाही के लिये तैयार रहें|
रेलवे रोड़ पर नाली निर्माण के दौरान ठेकेदार से अभद्रता
RELATED ARTICLES