Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशिफल: पढ़ें क्या कहते हैं आपके आज के सितारे

राशिफल: पढ़ें क्या कहते हैं आपके आज के सितारे

डेस्क:आज के दिन का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन, किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार… हर वर्ग के लिए जानिए|
मेष-आर्थिक सम्‍पन्‍नता की ओर बढ़ेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम होने जा रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप कुशलतापूर्वक सही दिशा में चलते रहेंगे। काली वस्‍तु का दान करें।
वृषभ-सौम्‍यता और आकर्षण दोनों ही साथ-साथ चलेगा। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप शुभ बने रहेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।
मिथुन-खर्च की अधिकता मानसिक परेशानी का कारण बनेगी। सिरदर्द, नेत्र पीड़ा सताएगी। काल्‍पनिक भय बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति लगभग ठीक है। व्‍यवसायिक क्षेत्र में मध्‍यम गति से आगे बढ़ेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।
कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी है। प्रेम और संतान की स्थिति भी पहले से काफी अच्‍छी हो चुकी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप शुभता से भरे हुए हैं। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।
सिंह-यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम-संतान थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।
कन्‍या-स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी। किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान मध्‍यम है। पूजा-पाठ में भाग लेंगे। संयमित होकर आप अपने कामों में लग जाएंगे। बुरा समय निकल जाएगा। लाल वस्‍तु का दान करें।
तुला-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान लगभग ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से खराब समय चल रहा है। ध्‍यान देकर आगे बढ़ें। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।
वृश्चिक-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। जीवन में कुछ दिनों के लिए आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान भी पहले से बेहतर है। व्‍यापार आपका अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।
धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।
मकर-भावनात्‍मक सम्‍बन्‍धों में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। बच्‍चों की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।
कुंभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी निश्चित है। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सूधार, स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।
मीन-व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments