Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS18 से 22 सितंबर तक होगा 34 वां मानस सम्मेलन

18 से 22 सितंबर तक होगा 34 वां मानस सम्मेलन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) 34 वा पांच दिवसीय मानस सम्मेलन पंडाबाग के सत्संग भवन में डा० रामबाबू पाठक के संयोजन में 18 से 22 सितंबर तक होगा| जिसकी सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयीं है|
सम्मेलन को लेकर रेलवे रोड़ स्थित एक धर्मशालामें आयोजित प्रेस वार्ता में कथा संयोजक रामबाबू पाठक नें बताया कि जालौन से ईश्वर दास ब्रह्म चारी, बनारस से अखिलेश उपाध्याय, जौनपुर से वंदना द्विवेदी, झांसी से अरुण गोस्वामी, उरई जालौन से मिथलेश दीक्षित, छत्तीस गढ़ दुर्ग से पीलाराम शर्मा, रायबरेली से गजेंद्र रामायणी, जबलपुर मध्य प्रदेश से आस्था दुबे,सभी के सहयोग के लिए हमीरपुर से तबला वादक नंदकिशोर पाठक लगभग आठ विद्वान रामचरित मानस के 20 प्रसंगों की व्याख्या करके अपने प्रवचन देगे। संयोजक डा० राम बाबू पाठक ने कहा कि अभिजीत मुहूर्त में यह मानस सम्मेलन हो रहा है,सूर्य भगवान का पूजन करके रविवार को सुबह 8 बजे स्वामी शिवानंद सरस्वती एवं स्वामी ब्रह्मानंद त्रिदंडी महाराज इस कार्यक्रम में शामिल होगे । इस बार तुलसी जयंती भी मानस सम्मेलन में मनाई जाएगी ।
मानस सम्मेलन के संचालक पं० रामेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि सत्संग भवन में कुर्सियों में पुरुष व महिलाओ की बैठने की व्यवस्था अलग अलग की गई है। ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार चार विद्वान आस्था दुबे जबलपुर,अखिलेश उपाध्याय काशी, वंदना द्विवेदी जौनपुर, गजेंद्र रामायणी रायबरेली प्रथम बार मानस सम्मेलन में अपने प्रवचन देगे । सुरजीत पाठक,अपूर्व,विशेष, अदुभूत,वरुण व अभिषेक पांडेय ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments