Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSओवर टेक के चक्कर में बाइक सबार की मौत, तीन घायल

ओवर टेक के चक्कर में बाइक सबार की मौत, तीन घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ट्रक को ओवर टेक करनें के चक्कर में बाइक सबार फर्नीचर कारीगर की मौत हो गयी| जबकि घटना में मृतक के साथी सहित तीन घायल ही गये| एक बाइक सबार की हालत गंभीर होनें पर लोहिया अस्पताल से रिफर कर दिया| मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला नगला दाउद खां निवास 23 वर्षीय मुकीम पुत्र नौसे मियां फर्नीचर बनाने का कारीगर था| शुक्रवार को वह बाइक से अपने दोस्त 30 वर्षीय छोटू उर्फ जितेन्द्र शर्मा निवासी नवाब न्यामत खां व 25 वर्षीय सुरजीत जाटव पुत्र रामचंद्र निवासी अम्बेडकर नगर कालोनी भोलेपुर के साथ बाइक से जा रहा था| पांचाल घाट भऊआ नगला के निकट ट्रक को ओवर टेक करनें के चक्कर में बाइक टैम्पों से टकरा गयी| जिससे टैम्पों खड्ड में चला गया| बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी | जिससे बाइक सबार मुकीम को पीछे से आ रहे ट्रक नें कुचल दिया| जिससे मुकीम की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसके साथ छोटू व सुरजीत जाटव व टैम्पो सबार विपिन कश्यप को भर्ती कराया|

[

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments