Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedइश्कबाजी में बाधक युवक पर गोली चलाई

इश्कबाजी में बाधक युवक पर गोली चलाई

पुलिस ने माँ सहित प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया

फर्रुखाबाद: इश्कबाजी करने वाले लोग अक्सर डरते हैं लेकिन कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के इश्कबाजी में टोकाटाकी किये जाने पर लोगों पर गोली ही चला दी|

ग्राम तकीपुर निवासी अपराधी प्रवत्ति का शिवकुमार उर्फ़ लल्ला बीती रात मौधा निवासी दिवारी सिंह के चबूतरे पर उसकी पुत्री रत्नेश व पत्नी सरोज के साथ खुलेआम शराब पीकर इश्कबाजी कर रहे थे| पड़ोसी सुनील के विरोध करने पर लल्ला ने उसके ऊपर फायर कर दिया| जिससे गुस्साए प्रधान सर्वेश पाल आदि ग्रामीणों की मदद से लल्ला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया|

सुनील के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर पुलिस ने लल्ला के अलावा रत्नेश व सरोज को गिरफ्तार कर लिया| रत्नेश व लल्ला के पास दो तमंचे व ८ कारतूस बरामद हुए| पति से अनबन होने के कारण रत्नेश मायके में रहती है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments