Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएशियन कम्प्यूटर की सामान्य ज्ञान परीक्षा में बैठे 4615 छात्र

एशियन कम्प्यूटर की सामान्य ज्ञान परीक्षा में बैठे 4615 छात्र

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को जनपद के विभिन्य केन्द्रों पर एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रतियोगिता करायी गयी| जिसमे कुल 4615 छात्रों नें हिस्सा लिया| सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम जूनियर वर्ग 17 सितम्बर व सीनियर वर्ग छात्राओं का 19 सितम्बर तथा छात्रों का 20 सितम्बर को एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के केन्द्रों पर घोषित होगा।
श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट एवं अईसेक्ट स्किल नॉलेज प्रोवाइडर द्वारा चार केन्द्रों पर सामान्य ज्ञान परीक्षा में कुल 4615 छात्रों ने भाग लिया है। शहर में सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज श्यामनगर केन्द्र पर सीनियर वर्ग में 1237 व जूनियर वर्ग में 834, कमालगंज में मौलाना आजाद इण्टर कालेज केन्द्र पर सीनियर वर्ग में 476 व जूनियर वर्ग में 387, राजपुर में अमर ज्योति इण्टर कालेज केन्द्र पर सीनियर वर्ग में 562 व जूनियर वर्ग में 372, शाहजहांपुर भरगवां में अवन्ती बाई इंटर कालेज केन्द्र पर सीनियर वर्ग में 464 व जूनियर वर्ग में 283 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलत हुए। परीक्षा दो वर्गो में आजोजित हुई जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 9 प्रातः 9 से 10 बजे तक तथा सीनियर वर्ग कक्षा 10 से परास्नातक तक प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक। छात्रों ने छात्रवृत्ति व पुरूस्कार पाने के लिये खूब मेहनत की| परीक्षा में समसामयिक राजनीति, खेलकूद, तार्किक योग्यता, भूगोल, इतिहास, गणित आदि के प्रश्नों को शामिल किया गया। संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 19 वर्षो से निरन्तर आयोजित हो रही है। इसके माध्यम से जहां एक ओर छात्र वर्तमान समय के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ते हैं वहीं दूसरी और संस्थान द्वारा छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया जाता है। निदेशक ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से प्रवेश लेने वाले प्रथम 10 छात्रों को कम्प्यूटर सैट प्रदान किया जायेगा एवं 50 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती है। वर्तमान में दिव्यांग छात्रों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण भी उपलब्ध है, एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं में भी प्रवेश लेने का अवसर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को मिलेगा। राजपुर में रक्षपाल, कमालगंज में शहाना बानो, भरगवां में प्रमोद कुमार, फर्रुखाबाद में राजेन्द्र दीक्षित अभय सक्सेना नवीन मिश्रा, नरेन्द्र पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, आदेश अवस्थी, अंशुल कश्यप, अरविन्द दीक्षित, गौरव वाजपेयी , आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।आईसेक्ट स्टेट आफिस से चेतन जैन, सुनील शुक्ला व रौनक ने उपस्थित होकर माइक्रोसॉफ्ट द्वारा संचालित निशुल्क कौशल संबंधन कार्यक्रम की जानकारी दी । सोनम शुक्ला, प्रिया, पलक पाण्डेय, पारूल शुक्ला, अम्रता, सिंधिका वर्मा, स्नेहा श्रीवास्तव, मेघा मिश्रा, मेहरून्निशा, अक्षरा, निशा कश्यप, गौरव मिश्रा, पवन गुप्ता, समरेन्द्र शुक्ला, विदित दीक्षित, करूनेश कुमार, रामजी द्विवेदी आकाश श्रीवास्तव, सोनेलाल, दीपक दीक्षित, आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments