Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफड़ से 7 जुआरी दबोचे, 61 हजार बरामद

फड़ से 7 जुआरी दबोचे, 61 हजार बरामद

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) थाना पुलिस नें जुआ खेलनें के आरोप में 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है| उनके पास से लगभग 61 हजार रूपये बरामद किये हैं|
थानाध्यक्ष बलराज भाटी नें थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में रमेश पुत्र नवाब सिंह के घर में जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया| जिसमे थाना जहानगंज के रतनपुर निवासी रमेश सिंह, शहर कोतवाली के मोहल्ला भोपतपट्टी निवासी राजू पुत्र रामभरोसे, रतनपुर निवासी पवन उर्फ गोलू, विश्राम सिंह पुत्र पूरन लाल निवासी मेहरुपुर रावी कमालगंज, रामतीर्थ पुत्र रामसनेही उस्माननगला जहानगंज, मनोज पुत्र श्यामबाबू निवासी मेहरूरावी कमालगंज, कमालगंज के नगला भीखा निवासी शाहनाज पुत्र शफीक निवासी नगला भीखा कमालगंज को गिरफ्तार किया गया | आरोपियों के पास से फड से 55,430 व जामा तलाशी में 6000 हजार कुल 61430 रूपये बरामद हुए| आरोपियों के पास से 1 स्कूटी व एक का व मोबाइल भी बरामद किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments