Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजैसे को तैसा- सपा विधायक के अहंकार को चकनाचूर करेंगे समाजवादी

जैसे को तैसा- सपा विधायक के अहंकार को चकनाचूर करेंगे समाजवादी

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के विधायक नरेन्द्र सिंह यादव को शिक्षक को अपमानित करने का चुनाव के दौरान खामियाजा उठाना पडेगा| उनकी जड़ें खोदने की आज से ही तैयारी शुरू कर दी गयी|

डॉ जितेन्द्र सिंह यादव ने धुर विरोधी सपा विधायक नरेन्द्र सिंह यादव से बदला लेने की तैयारी शुरू कर दी है| सपा के 29 पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर विधायक नरेन्द्र सिंह को ही निशाना बनाते हुए कारण दर्शाया है और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को भी खुली चुनौती दी गयी है कि वह अकेले नरेन्द्र सिंह यादव की सलाह से जिले में पार्टी की लुटिया डूबने से नहीं बचा सकते हैं|

इस मुहिम की शुरूआत कर डॉ यादव ने नरेन्द्र सिंह को खुली चुनौती दे दी है कि वह अमृतपुर क्षेत्र से चुनाव जीतकर दिखाएँ| डॉ यादव की बातों से स्पष्ट हुआ कि वह हर हालत में नरेन्द्र सिंह के मुकाबले चुनाव लड़ेंगें और नरेन्द्र सिंह को भी हराकर ही दम लेंगें| इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों ने भी इसी बात की घोषणा की है कि वह पार्टी में ही रहकर नरेन्द्र सिंह के ही बागी रास्ते पर चलकर पार्टी की कब्र खोदेंगें|

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान डॉ यादव की जुवान पर नरेन्द्र सिंह से रंजिश की बात आ गयी| उन्होंने कहा कि जिलापंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान नरेन्द्र सिंह ने पिता जी बाबूसिंह यादव के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा था कि वह तो मेरे यहाँ नौकरी कर चुके हैं| डाक्टर यादव ने स्पष्ट किया कि पिता जी ने नरेन्द्र सिंह के कालेज में शिक्षण कार्य किया था न कि उनकी व्यक्तिगत नौकरी की थी|

नरेन्द्र सिंह के धुर विरोधी पार्टी से त्याग पात्र देने वाले पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नूबाबू तो पहले ही मोर्चा खोल चुके हैं और अब मुन्नूबाबू व डॉ यादव की यही रणनीति है कि किस तरह नरेन्द्र के अहंकार को चकनाचूर किया जाए| आज इस्तीफा कार्यक्रम के दौरान मुन्नूबाबू के खासमखास समर्थक मामा श्री अग्निहोत्री भी मौजूद रहे|

मामा ने बताया कि वह भी अमृतपुर क्षेत्र से विधान सभा का चुनाव लड़ सकते हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments