Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिला जेल में खोला गया आंगनबाड़ी केंद्र

जिला जेल में खोला गया आंगनबाड़ी केंद्र

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को जिला कारागार में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारम्भ किया गया| जिससे अब महिला बंदियों अनुपूरक आहार और उनके बच्चो को शिक्षा भी दी जायेगी|
सीडीओ नें ऑगनबाडी केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। जेल में निरूद्ध महिलाओं के साथ 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी माताओं के साथ रह रहे होते हैं। इन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये ऑगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से अनुपूरक आहार के साथ-साथ शाला पूर्व शिक्षा दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। वर्तमान में 02 से 03 वर्ष के 03 बच्चे अपनी माँ के साथ जिला कारागार में रह रहे हैं| इनको आज चना दाल, खादद्य तेल एवं गेहूँ का दलिया तथा बच्चों को चॉकलेट मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वितरित किया गया। जेल अधीक्षक फतेहगढ़ द्वारा उक्त सामग्री से पौष्टिक आहार तैयार किये जाने की व्यवस्था की गयी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद को निर्देशित किया गया कि ऑगनबाडी केन्द्र के लिये आवश्यक वजन मशीन व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था जिला कारागार में संचालित होने वाले ऑगनबाडी केन्द्र के लिये तत्काल कराना सुनिश्चित करें। सीडीओ द्वारा जिला कारागार में 18 से 21 वर्ष के बच्चों द्वारा स्काउट-गाइड के माध्यम से सीखी गयी गतिविधियों का अवलोकन किया गया। सीडीओ द्वारा महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं, उनके स्वास्थ्य, पोषण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। महिला बन्दियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की व्यवस्था और अच्छी करने के लिये डीपीओ एवं चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। सीडीओ द्वारा एफएसएसएआई का सर्टिफिकेट प्राप्त जिला कारागार के किचन एवं भोजन के गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। सीडीओ द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध महिला एवं पुरुष बन्दियों के कौशल विकास पर विशेष बल दिया। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि महिला स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से महिला बन्दियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाये। उद्यान विभाग के सहयोग से अचार, पापड आदि सामग्री बनाये जाने का प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था के लिये जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कारागार द्वारा तिरंगा झण्डा निर्माण कर जनपद वासियों के लिये झण्डों की आपूर्ति की गयी थी। जिला कारागार में निरूद्ध 5 महिलायें जिन्होंने बहुत मेहनत से मानक के अनुरूप झण्डों का निर्माण किया गया था उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला आलू एवं शाक भाजी अधिकारी आरएन वर्मा, जेलर अखिलेश कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments