Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतिकोना से पक्के पुल तक हुआ चिन्हांकन

तिकोना से पक्के पुल तक हुआ चिन्हांकन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें तिकोना से पक्के पुल तक चिन्हांकन कराया गया| जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा|
नगर मजिस्ट्रेट नें पुलिस बल के साथ तिकोना पुलिस चौकी से चिन्हांकन शुरू कराया| उन्होंने सड़क के दोनों तरफ 13 मीटर पर चिन्हांकन कराया| कई जगह व्यापारियों नें नोकझोंक का प्रयास भी किया| दुकानों पर कई फीट तक फीता चला गया जिससे उनमे निशान लगाया गया| नगर मजिस्ट्रेट नें बताया कि शुक्रवार को पक्के पुल से चौक तक चिन्हांकन कराया जायेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments